बेटी पैदा होने पर डर गई थी ये एक्ट्रेस, अब बोली- हम भारत में रहते हैं, मुझे बंदूक खरीदनी पड़ेगी

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कुछ अभिनेत्रियां सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलती रहती हैं. हालांकि अपनी बयानों की वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटी पैदा होने पर डर गई थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कुछ अभिनेत्रियां सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलती रहती हैं. हालांकि अपनी बयानों की वजह से वह कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं या फिर अलोचना का सामना करनता पड़ता है. बेबाक विचार रखने वालों में ऋचा चड्ढा का नाम भी शामिल है. इस साल ऋचा चड्ढा ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी के इस जन्म को लेकर अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है. मां बनना जिंदगी का सबसे खास अनुभव होता है, और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के लिए यह अनुभव डर के साथ शुरू हुआ. लिली सिंह के साथ एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने खुलकर बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं, तो उनकी भावनाएं उथल-पुथल में थीं.

ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनकी पहली प्रतिक्रिया डर थी. उन्होंने बताया, "मुझे थोड़ा डर लगा. दुनिया में जलवायु परिवर्तन, नसंहार और कई तरह की समस्याएं चल रही हैं. क्या ऐसे में बच्चा पैदा करना सही है? मैं बहुत आजाद थी, लेकिन मां बनने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती है. कम से कम छह महीने तक बच्चे के लिए खाना देना एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैंने सोचा, क्या मेरी जिंदगी अब खत्म हो गई?" जब उन्हें पता चला कि वह बेटी को जन्म देने वाली हैं, तो उनका डर और बढ़ गया. उन्होंने मजाक में कहा, "हम भारत में रहते हैं, मुझे तो बंदूक खरीदनी पड़ेगी." लेकिन बाद में उन्होंने ठान लिया, "हम अपनी बेटी को मेरी तरह मजबूत बनाएंगे."

16 जुलाई 2024 को ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी जुनेयरा इदा फजल का स्वागत किया. इस खुशी की खबर को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 16 जुलाई 2024 को हमारी बेटी का जन्म हुआ है. हमारे परिवार वाले बहुत खुश हैं और हम अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हैं." हालांकि, उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा अभी सार्वजनिक नहीं किया है. काम की बात करें तो ऋचा आखिरी बार संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' में लज्जो के किरदार में नजर आई थीं. वह जल्द ही एक नई कॉमेडी फिल्म में दिखेंगी, जो 'फुकरे 3' की सफलता के बाद उनकी कॉमेडी में वापसी होगी.

Featured Video Of The Day
JDU Candidate List 2025: जदयू की पहली लिस्ट में 3 दिग्गजों का कटा टिकट, 27 सीटों पर नए प्रत्याशी