पीएम ने की कृषि कानून वापस लेने की घोषणा ऋचा चड्ढा का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:
प्रकाश पर्व यानी गुरु नानक जयंती के पावन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की. पिछले एक साल से कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे. इस आंदोलन में अभी तक 500 से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा बैठे हैं. पीएम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की हस्तियों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया है. सामाजिक सरोकारों पर मुखरता के साथ अपनी आवाज बुलंद करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किए हैं. ऋचा चड्ढा ने किसानों को बधाई दी है.
ऋचा चड्ढा ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, 'भारत को अपने किसानों से सीखने की जरूरत है. सैल्यूट.'
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने लिखा है, 'जीत गए आप. आप की जीत में सब की जीत है.'
Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar