Radhika Yadav murder case: बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की कड़ी निंदा की है. राधिका की उनके पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को गुरुग्राम के उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. 51 वर्षीय दीपक ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि वह राधिका की टेनिस एकेडमी से होने वाली कमाई पर निर्भर रहने के कारण समाज के तानों से परेशान थे. इस बात ने उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई थी. इस घटना के सामने आने के बाद अब ऋचा चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत के एक वीडियो का जवाब देते हुए लिखा कि अपने बच्चे को मारने में कोई सम्मान नहीं है. उन्होंने दीपक यादव को "कायर" और "हारा हुआ" व्यक्ति कहा, जिसे दुनिया हमेशा इसी रूप में याद रखेगी. ऋचा ने उन लोगों की भी आलोचना की जो इस हत्या को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं.
हिमांशिका ने बताया कि राधिका को उनके परिवार ने बहुत नियंत्रित किया था. उन्हें छोटे कपड़े पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी मर्जी से जीने के लिए ताने सुनने पड़ते थे. राधिका की टेनिस एकेडमी उनके और उनके पिता के बीच झगड़े का बड़ा कारण थी. पुलिस का कहना है कि दीपक ने राधिका को चार गोलियां मारीं, जब वह अपनी मां के जन्मदिन के लिए नाश्ता बना रही थीं. इस मामले ने समाज में पितृसत्तात्मक सोच और सामाजिक दबाव जैसे मुद्दों पर चर्चा छेड़ दी है. राधिका की असामयिक मृत्यु ने खेल जगत और उनके प्रशंसकों को गहरा सदमा पहुंचाया है.