ऋचा चड्ढा और अली फजल ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, बताया ढाई साल पहले ही कर ली थी शादी, अब मना रहे हैं सिर्फ जश्न

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. यह दोनों दिल्ली में हैं और अपने परिवार-करीबियों के साथ मिलकर शादी का जश्न मना रहे हैं. ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्मों से जुड़ी अब तक कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. यह दोनों दिल्ली में हैं और अपने परिवार-करीबियों के साथ मिलकर शादी का जश्न मना रहे हैं. ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की रस्मों से जुड़ी अब तक कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसे कपल के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. जिससे जानने के बाद ऋचा चड्ढा और अली फजल हैरानी जता सकते हैं. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने ढाई साल पहले ही कानूनी तौर शादी कर ली थी. 

इस बात की जानकारी ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रवक्ता ने कपल की ओर से दिए गए एक बयान के जरिए दी है. प्रवक्ता के बयान के मुताबिक इन दोनों ने साल 2020 में भी कानूनी शादी कर ली थी. अब यह सिर्फ अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर शादी का जश्न मना रहे हैं. ऋचा चड्ढा और अली फजल के प्रवक्ता ने कहा, 'यह साफ करना है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की कानूनी रूप से 2.5 साल पहले शादी हो चुकी हैं जब उन्होंने अपनी शादी को रजिस्टर किया था. इस समय वे सिर्फ दोस्तों और परिवार के साथ अपने मिलने का जश्न मना रहे हैं, जैसा कि उन्होंने पहले ही 29 सितंबर को अपने बयान में उल्लेख किया था.'

गौरतलब है कि बीते 29 सितंबर को ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक ऑडियो बयान जारी कर बताया था कि उन्होंने साल 2020 में कानूनी तौर पर शादी कर ली थी. लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी के चलते शादी का बड़ा जश्न नहीं मनाया था. जिसके चलते ऋचा चड्ढा और अली फजल अब अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर शादी का जश्न मना रहे हैं. आपको बता दें कि जल्द ऋचा चड्ढा और अली फजल मुंबई में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी रखने वाले हैं. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शामिल होने की संभावना है. 

Advertisement

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
NDTV India Samvad: जजों पर Social Media Trolling का कितना असर? Former CJI DY Chandrachud से जानें