Ali Fazal-Richa Chadha Wedding: दूल्हा-दुल्हन बने अली फजल और ऋचा चड्ढा, सोशल मीडिया पर छाई शादी की PHOTOS 

बॉलीवुड के अडोरेबल कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऋचा-अली की शादी की फोटोज वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अडोरेबल कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. ब्राइडल ऑउटफिट में जहां ऋचा चड्ढा गॉर्जियस नजर आयीं. वहीं अली फजल भी अपने दूल्हे के अटायर में हैंडसम दिखे. दोनों के शाही अंदाज ने फैन्स के दिलों को जीत लिया है. वेडिंग में दोनों के रॉयल लुक से नजरें हटा पाना मुश्किल है. वेडिंग में दोनों का लुक देखकर लग रहा था कि कपल ने मुस्लिम रीती-रिवाज से शादी रचाई है. इस दौरान ऋचा चड्ढा को गरारा सूट में स्पॉट किया गया. मैचिंग झुमके, हेवी नेकलेस और नाक में नथ पहनकर एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

 ऋचा चड्डा के वेडिंग लुक में उनका झूमर सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है. मुस्लिम वेडिंग में अक्सर दुल्हनें झूमर पहनती हैं. हालांकि अब यह आम ट्रेंड हो चुका है. हिंदू ब्राइड्स भी अब झूमर पहने नजर आती हैं. अली फजल और ऋचा चड्ढा के ऑउटफिट भी मैचिंग थे. दोनों के आउटफिट के कलर भी लगभग सेम थे. ऋचा चड्ढा और अली फजल ने बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे. अली फजल ने अपने खास दिन के लिए पैनल वाले गोल्ड और बेज शेरवानी का चुनाव किया था, जबकि ऋचा ने ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट चुना.

 दोनों की तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स इन्हें मेड इन हेवन कपल बता रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी तस्वीरों में कमाल की लग रही है. फैन्स तस्वीरों पर 'लवली', 'ब्यूटीफुल', 'गॉर्जियस' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "दोनों साथ में बहुत अच्छे  लग रहे हैं. 

ये भी देखें: आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत