रेखा से लेकर अजय देवगन तक, देखें 20 कलाकारों के पहले फोटोशूट की तस्वीर, अनिल कपूर को पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड में नेपोटिज्म की चर्चा हमेशा गर्म रहती है. स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. उनकी फिल्में रिलीज होने से पहले ही लोग उनकी एक्टिंग की आलोचना शुरू कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
first photoshoot of these 20 actors: देखें 20 कलाकारों के पहले फोटोशूट की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नेपोटिज्म की चर्चा हमेशा गर्म रहती है. स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. उनकी फिल्में रिलीज होने से पहले ही लोग उनकी एक्टिंग की आलोचना शुरू कर देते हैं. लेकिन यह बात नई नहीं है. बॉलीवुड में शुरू से ही सितारों के बच्चे इंडस्ट्री में आते रहे हैं. खासकर 90 के दशक से यह सिलसिला चल रहा है. आज कई स्टार किड्स सुपरस्टार बन चुके हैं. इन सितारों के पुराने फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

सलमान और आमिर का पुराना लुक  (Salman Khan Aamir Khan Look)
इन फोटोशूट में सलमान खान, आमिर खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं. सलमान खान का पहला फोटोशूट देखकर लोग हैरान हैं. उनकी घनी जुल्फें, हल्की दाढ़ी और चेहरे पर गंभीर भाव देखने लायक हैं. वहीं आमिर खान क्लीन शेव लुक में बहुत मासूम और प्यारे लग रहे हैं.

अक्षय खन्ना ने जीता दिल  
फैंस को अक्षय खन्ना का लुक सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. उनकी मुस्कान और स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया. सफेद शर्ट और डेनिम जींस में अक्षय बेहद आकर्षक लग रहे हैं. करीना कपूर और करिश्मा कपूर का पहला फोटोशूट भी शानदार था. इस लिस्ट में रणबीर कपूर, अजय देवगन और सनी देओल जैसे सितारे भी शामिल हैं. इनके लुक को देखकर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

फैंस के मजेदार कमेंट  
इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "सलमान की आंखें कितनी खूबसूरत हैं!" तो किसी ने कहा, "अक्षय खन्ना तो चॉकलेटी हीरो लग रहे हैं." एक फैन ने लिखा, "आमिर के गाल तो सेब जैसे लाल हैं." एक यूजर ने मजाक में पूछा, "90 के दशक में ऐसा कौन सा कैमरा था, जो इतनी शानदार तस्वीरें खींचता था? आज की फोटोज भी इसके सामने फीकी लगती हैं." ये पुरानी तस्वीरें फैंस को 90 के दशक की याद दिला रही हैं और सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder: टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव को मारने के बाद पिता ने कबूला जुर्म
Topics mentioned in this article