अवॉर्ड शो में रेखा ने आलिया भट्ट पर यूं लुटाया प्यार, फैंस बोले- हमेशा से खूबसूरत रेखा

अवॉर्ड फंक्शन में रेखा बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं. उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी. ज्वेलरी के साथ बालों में गजरा भी लगाया हुआ था. इस अवॉर्ड शो में रेखा से मिलने अभिनेत्री आलिया भट्ट भी आईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अवॉर्ड फंक्शन में रेखा ने आलिया भट्ट पर यूं लुटाया प्यार
नई दिल्ली:

सोमवार 20 फरवरी को मुंबई में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 का आयोजन रखा गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. इनमें से एक हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिग्गज अदाकारा रेखा भी थीं. हमेशा की तरह अवॉर्ड शो में रेखा बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं. उन्होंने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई थी. जूलरी के साथ बालों में गजरा भी लगाया हुआ था. इस अवॉर्ड शो में रेखा से मिलने अभिनेत्री आलिया भट्ट भी आईं.

आलिया सफेद साड़ी में दिखाई दीं. इस दौरान रेखा और आलिया बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं रेखा ने अभिनेत्री के लिए सबसे सामने प्यार जताया. रेखा और आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में रेखा आलिया को किस कर प्यार जताती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गज अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, 'हमेशा से खूबसूरत रेखा.' दूसरे ने लिखा, 'दो खूबसूरत एक्ट्रेस एक फ्रेम में.' अन्य ने लिखा, 'रेखा हमेशा से खूबसूरत और केरिंग रही हैं.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं. बता दें कि रेखा फिलहाल बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से लंबे समय तक हिंदी सिनेमा में राज किया है. रेखा ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी पूरी दुनिया में है.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत