फोटो में दिख रही यह बच्ची है सिनेमा की सुपरस्टार, अमिताभ-अक्षय से जुड़ा था नाम, शादी के कुछ महीने बाद ही पति ने कहा दुनिया को अलविदा

रेखा का नाम कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ जुड़ा और साल 1990 में उनकी शादी एक बिजनेसमैन से हुई थी, जिन्होंने शादी के 6 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के कुछ महीनों बाद ही रेखा के पति ने किया था सुसाइड
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी खूबसूरती से किसी भी बी-टाउन पार्टी में लाइमलाइट लूट लेती हैं. रेखा ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में की हैं, जिसमें सिलसिला, उमराव जान और खूबसूरत शामिल हैं. रेखा खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फैशन दीवा भी हैं. रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सुपरहिट रही है उतनी ही बेकार उनकी पर्सनल लाइफ रही है. दरअसल, रेखा ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई बुरे-बुरे दिन देखे हैं. रेखा को उनका प्यार नहीं मिला और जिससे शादी हुई उसकी मौत भी शादी के 6-7 महीने बाद हो गई.
 

जल्दबाजी में हुई थी रेखा की शादी
बात कर रहे हैं दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की जिनकी रेखा से साल 1990 में शादी हुई थी. कहा जाता है कि रेखा काम से लंदन में थी और यहां मुकेश ने सुसाइड कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. कई लोगों ने रेखा को मुकेश की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया तो कईयों ने कहा कि मुकेश ने अपने बिजनेस में बड़े घाटे के चलते यह कदम उठाया था. मुकेश की मौत से रेखा को बड़ा सदमा लगा था. रेखा ने एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि उन्होंने मुकेश से अरैंज मैरिज की थी. रेखा शादी से पहले मुकेश से बस एक बार मिली थीं. रेखा ने बताया कि यह जल्दबाजी में हुई शादी थी. वहीं, हनीमून पर ही रेखा को यह लगने लगा था कि वो दोनों एक-दूजे के लिए नहीं बने हैं.

रेखा को लगा था पति की मौत का सदमा

Advertisement

रेखा ने बताया कि मुकेश की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया था और सदमे से बाहर आना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था. रेखा को मुकेश के गम से बाहर आने में बहुत समय लगा था. रेखा को इस हादसे ने चूर-चूर कर दिया था. यहां तक कि रेखा पति की मौत पर भी लंदन से भारत नहीं पहुंची थीं. इसके बाद रेखा को लोगों ने भी बुरा-बुरा कहना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे. रेखा ने यह खुलासा पति की मौत के कई महीनों बाद किया था. फिलहाल रेखा सिंगल जिंदगी जीती हैं और बी-टाउन पार्टी में नजर आती रहती हैं.

Advertisement

इनसे जुड़ा था नाम 

रेखा ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म सावन भादो से किया था. फिल्म में उनके हीरो थे नवीन निश्चल. कहा जाता है कि फिल्म में काम करने के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया था. बाद में उनका नाम विनोद मेहरा से जुड़ा. उसके बाद उनका नाम अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा. वहीं एक फिल्म में उन्होंने अक्षय के साथ काम किया था. कहा जाता है कि फिल्म मेकिंग के दौरान रेखा अक्षय के काफी करीब आ गई थीं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Eid 2025 | मुस्लिम वक्फ करेंगे, आप रोक नहीं सकते: Congress MP Imran Masood | NDTV Exclusive