राज कपूर के 100 साल के सेलिब्रेशन पर इमोशनल हुईं रेखा, आलिया भट्ट और उनकी सासूमां नीतू कपूर के साथ कुछ यूं आईं नजर

सुपरस्टार राज कपूर के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दिग्गज एक्ट्रेस रेखा जहां इमोशनल हो गईं तो वहीं उन्हें आलिया भट्ट और उनकी सासूमां नीतू कपूर के साथ पोज देते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
राज कपूर के 100वें बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में पहुंचीं रेखा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शोमैन और सुपरस्टार राज कपूर के 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पूरी कपूर फैमिली और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स का मेला देखने को मिला. इसमें करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और रणधीर कपूर जैसे स्टार्स के अलावा बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी पहुंचते हुए नजर आए. वहीं सुपरस्टार रेखा जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो राज कपूर साहब की फोटो देख इमोशनल होती हुई नजर आई. इसके अलावा वह आलिया भट्ट और उनकी सासूमां नीतू कपूर के साथ पोज देती हुई नजर आईं. 

क्रीम और गोल्डन कलर की खूबसूरत साड़ी में सुपरस्टार रेखा ने रेड कार्पेट पर एंट्री की. इसके बाद वह राज कपूर की फोटो को निहारती और हाथ जोड़कर सिर झुकाती हुई दिखीं तो वहीं पैपराजी को पोज देती हुईं नजर आईं, जिसके चलते उन्होंने फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी. 

Advertisement

इसके बाद दिग्गज एक्ट्रेस रेखा को आलिया भट्ट के साथ भी पोज देते हुए देखा गया, जो कि खूबसूरत वाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही थीं. वहीं इसके अलावा नीतू कपूर भी ग्रे कलर के सूट में सुपरस्टार के कंधे पर हाथ पर हाथ रखकर प्यार लुटाती हुईं नजर आईं. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरूआत में कपूर फैमिली के सदस्यों को राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल के चलते दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी से मिलते हुए देखा गया. वहीं इस दौरान आलिया भट्ट ने जहां पीएम से उनके म्यूजिक च्वॉइस के बारे में पूछा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'