रेखा ने 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है' गाने पर यूं किया डांस, हैरान रह गए सारे जज- देखें Video

रेखा का डांस वीडियो (Rekha Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह कव्वाली करते हुए दिखाई दे रहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रेखा का डांस वीडियो (Rekha Dance Video) हुआ वायरल
नई दिल्ली:

रेखा (Rekha) की खूबसूरती की कितनी भी तारीफ की जाए कम ही हैं. हाल ही में ट्विटर पर रेखा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वह बॉलीवुड के क्लासिक सॉन्ग 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है' पर डांस कर रही हैं. वायरल हो रहे वीडियो में रेखा ने पर्पल और गोल्डन रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें रेखा (Rekha Dance Video) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर प्रतिभागियों के साथ कव्वाली के कुछ डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रही हैं. जिसे देख सेट पर बैठी जज नेहा कक्कड़ और सभी प्रतिभागी दंग रह जाते हैं और उनके साथ वह भी डांस करने लगते हैं. 

बता दें कि रेखा (Rekha) ने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को 'इंडियन आइडल 12' में कांजीवरम साड़ी भेंट की. इस पर नेहा ने कहा, 'यह साड़ी एक आशीर्वाद है जो मुझे रेखा मैम से मिली है और यह हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगी. हर कोई रेखा मैम का दीवाना है और मैं भी उनमें से एक हूं और उनसे मिलकर उनसे गिफ्ट हासिल करना मेरे लिए बहुत खास है. मैं अपनी खुश का वर्णन शब्दों में नहीं कर सकती.' रेखा ने नेहा कक्कड़ को उनकी शादी का सगुन दिया था.

रेखा (Rekha Dance Video) का यह वीडियो देख उनके फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. जो बहुत ही कम लोग जानते हैं. रेखा बॉलीवुड की एक प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह हमेशा अपने लुक्स के कारण चर्चाओं में रहीं हैं. उन्होंने अपने 40 साल के फिल्मी करियर में 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं. जिनमें 'सिलसिला', 'नागिन', 'खूबसूरत', 'खून भरी मांग', 'उमराव जान' जैसी कई हिट फिल्में उन्होंने दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Personal Data Protection Act में बच्चों को Social Media से दूर रखने वाले प्रावधान है नाकाफी
Topics mentioned in this article