रेखा ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और यादगार फिल्में दी हैं. आज भी लोग उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के कायल हैं. जब भी रेखा की कोई फिल्म टीवी पर आती है, लोग अपना सारा काम छोड़कर उसे देखने बैठ जाते हैं. रेखा की खूबसूरती और स्टाइल हमेशा चर्चा में रहता है. जब वो किसी इवेंट में पहुंचती हैं, तो उनकी चमक के आगे बॉलीवुड की नई अभिनेत्रियां भी फीकी पड़ जाती हैं. रेखा का जादू ऐसा है कि हर कोई उनका फैन बन जाता है.
अब 70 साल की हो चुकीं रेखा की खूबसूरती आज भी बरकरार है. उनके पुराने फोटोशूट की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. इन तस्वीरों में रेखा का ग्लैमरस और आकर्षक अंदाज देखकर लोग दंग रह जाते हैं. इन फोटोज को देखकर फैंस का दिल धड़कने लगता है और वे तारीफों के पुल बांधने लगते हैं. एक फैन ने कमेंट किया, "रेखा की खूबसूरती के आगे आज की अभिनेत्रियां कहीं नहीं टिकतीं." वहीं, दूसरे ने लिखा, "इनकी अदाएं तो कमाल की हैं."
रेखा ने अपने करियर में कई मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाए थे, जो आज भी लोगों को हैरान कर देते हैं. इन तस्वीरों में उनकी सुंदरता ऐसी लगती है कि लोग आज की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भूल जाते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रेखा ने अब फिल्मों से थोड़ा ब्रेक ले लिया है. वो आखिरी बार 2014 में आई फिल्म "सुपर नानी" में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था. अब रेखा ज्यादातर इवेंट्स में ही दिखाई देती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. आज के सितारे भी रेखा का बहुत सम्मान करते हैं और जब भी उनसे मिलते हैं, तो बड़े प्यार से उनका स्वागत करते हैं.