जन्म से मुस्लिम, हिंदू नाम से मिली पहचान, पाकिस्तानी क्रिकेटर से की शादी, बॉलीवुड से हो गईं दूर

हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस जो अपनी रील वाली लाइफ में तो काफी लकी थी लेकिन अपनी रियल लाइफ में काफी अनलकी थी. उन्हें अपने प्यार में बहुत से धोखे देखने को मिले और जिससे शादी की उससे भी उन्हें धोखा ही मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
70 से 80 के दशक में सुपरस्टार कहलाती थीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अकसर ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है. इन्ही में से एक ऐसी हसीना है, जो अपनी असल जिंदगी में अनलकी रहीं. जहां मुस्लिम होकर उन्होंने पर्दे पर हिंदू नाम से पॉपुलैरिटी हासिल की तो वहीं शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर से हुई तो उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई. हम बात कर रहें हैं 70 और 80 के दशक में अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रीना रॉय की, जन्होंने अपनी एक्टिंग से तो खूब पॉपुलैरिटी हासिल की ही. इसके साथ ही उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी.

रीना रॉय ने बदला अपना असली नाम

रीना रॉय का जन्म एक मु्स्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम सादिल अली और मां का नाम शारदा रॉय था. जबकि उनका असली नाम सायरा अली था. हालांकि अपने पैरेंट्स के तलाक के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर रूपा रॉय रख लिया था और एक बार फिर से बी.आर.इशारा जो कि एक डायरेक्टर हैं उन्होंने एक्ट्रेस का नाम रूपा रॉय से रीना रॉय रख दिया.

पाकिस्तानी क्रिकेटर से की शादी

रीना रॉय की लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती थी. एक वक्त था जब उन्होंने अपना जादू सब पर फैला रखा था. उनका कई स्टार्स के साथ नाम जुड़ा. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके कथित अफेयर की चर्चा खूब सुनने को मिली. हालांकि रीना रॉय को अपना प्यार न मिल सका और एक समय आया जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली. इस वक्त रीना का दिल पूरी तरह से टूट गया. इसके बाद रीना ने भी मूव ऑन करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली.  

Advertisement

रीना रॉय का ये रिश्ता चर्चा में तो रहा. लेकिन ज्यादा लंबे समय तक चल नहीं पाया ओर दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई. दरअसल बात कथित तौर पर मोहसिन खान लंदन शिफ्ट होना चाहते थे. लेकिन रीना इसके लिए तैयार नहीं थी और दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस होने लगी, जिसके बाद कपल ने साल 1990 में तलाक ले लिया और दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी कस्टडी के लिए काफी झगड़ा हुआ था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: Boeing 737 के Cockpit से समझिए कैसे बंद हुआ Fuel Switch?