रीना रॉय का जन्म मुस्लिम परिवार में सायरा अली नाम से हुआ था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर रीना रॉय रखा. उनके माता-पिता के तलाक के बाद उन्होंने पहले रूपा रॉय नाम अपनाया था, जिसे डायरेक्टर बी.आर.इशारा ने रीना रॉय में बदला. रीना रॉय की लव लाइफ में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर की चर्चा थी, लेकिन शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर ली.