'लियो' के आगे इन दो टाइगर को नहीं मिली कोई दहाड़, हुआ इतना बुरा हाल, हर दिन मांग रहे हैं पानी

इस हफ्ते बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत और यारियां रिलीज हुईं. वहीं साउथ की फिल्म लियो, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट रिलीज हुई. लेकिन गणपत, लियो और टाइगर नागेश्वर राव लंबे समय से चर्चा में रही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'लियो' के आगे इन दो टाइगर को नहीं मिली कोई दहाड़
नई दिल्ली:

सिनेमा के लिहाज से एक हफ्ते बेहद खास रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इस हफ्ते बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत और यारियां रिलीज हुईं. वहीं साउथ की फिल्म लियो, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट रिलीज हुई. लेकिन गणपत, लियो और टाइगर नागेश्वर राव लंबे समय से चर्चा में रही. अब जब यह फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इनमें से दो फिल्में की पहले वीकेंड पर ही हालत खराब हो गई. 

यह दोनों फिल्में टाइगर श्रॉफ की गणपत और रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव है. हालांकि तलपति विजय की फिल्म लियो हर दिन शानदार कमाई कर रही है. 5 दिनों तलपती विजय ने कमाई में नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह फिल्म सिर्फ 5 दिनों में 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है. इतना ही नहीं अपने पहले सोमवार को लियो ने शानदार कमाई भी की है. लियो ने सोमवार को इंडिया में करीब 35 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. जबकि इंडिया में लियो की कमाई 200 करोड़ से ज्यादा हो गई है. 

वहीं बात करें टाइगर श्रॉफ की गणपत की तो चार दिनों में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का ऐसा हाल हुआ है कि यह फिल्म 10 करोड़ रुपये की भी कमाई नहीं कर सकी. वहीं रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव ने अपने चौथे दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. रवि तेजी से इस फिल्म ने 6.55 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे टाइगर नागेश्वर राव का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.13 करोड़ रहा है. तीसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में हल्की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन रवि तेजा का इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसके बाद ही टाइगर नागेश्वर राव की कुल कमाई 19.03 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India