रिलीज हुआ रवि तेजा की नई फिल्म का ट्रेलर, अब इस अंदाज में मचाएंगे 'धमाका'

साउथ सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा की बहुचर्चित फिल्म धमाका का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अभिनेता की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म धमाका के ट्रेलर में को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार रवि तेजा अपने डबल रोल से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिलीज हुआ रवि तेजा की नई फिल्म का ट्रेलर
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा की बहुचर्चित फिल्म धमाका का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अभिनेता की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म धमाका के ट्रेलर में को देखकर कहा जा सकता है कि इस बार रवि तेजा अपने डबल रोल से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले हैं. जिसमें एक स्वामी (रवि तेजा) जोकि एक झुग्गी में रहने वाला गरीब और बेरोजगार इंसान है, जिसके लिए महीने में कम से कम एक नौकरी हासिल करना एक बड़ा मुश्किल होता है. वहीं दूसरी ओर आनंद चक्रवर्ती (रवि तेजा फिर से) एक बहु-करोड़पति है जो किसी को भी रोजगार दे सकता है. 

फिल्म धमाका में रवि तेजा के साथ साउथ सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीलीला मुख्य भूमिका में हैं. जिसे स्वामी और आनंद दोनों से प्यार हो जाता है. फिल्म में रवि तेजा के शानदार एक्शन अंदाज भी देखने को मिल रहा है. ट्रेलर में रवि तेजा, स्वामी और आनंद दोनों की किरदार में काफी बेहतरीन दिख रहे हैं.  रवि तेजा की ऑनस्क्रीन श्रीलीला के साथ केमिस्ट्री प्यारी दिखने वाली है. 

फिल्म धमाका का निर्देशन तृणधा राव नक्कीना ने किया है. जबकि विवेक कुचिभोटला सह-निर्माता हैं. प्रसन्ना कुमार बेजवाड़ा ने फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद लिखे हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का तगड़ा डोज मिलने वाला है. फिल्म धमाका 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. रवि तेजी से फैंस इस फिल्म का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India