फिल्मी पर्दे पर ही नहीं क्रिकेट के मैदान के भी धुरंधर हैं तेरे नाम का रामेश्वर, एक शॉट में ही बॉल पहुंचाई बाउंड्री पार

बतौर सांसद वो अपने क्षेत्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांसद रवि किशन बैट और बॉल के साथ हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रिकेट खेलते रवि किशन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

गोरखपुर सांसद रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में से एक हैं. जिनके दम पर इस इंडस्ट्री की खास पहचान बनी. और, रवि किशन का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार्स में शामिल हुआ. सिर्फ भोजपुरी सिनेमा ही नहीं रवि किशन का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी जाना माना है. बतौर सांसद वो अपने क्षेत्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांसद रवि किशन बैट और बॉल के साथ हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं.

रवि किशन ने लगाया शॉट

सांसद और एक्टर रवि किशन किसी हरफनमौला से कम नहीं हैं. जो फिल्मी दुनिया में भी लाजवाब हैं. और, राजनीति के मैदान में भी अच्छे खासे सक्रिय हैं. इस बार रवि किशन क्रिकेट के मैदान में भी हाथ आजमाते नजर आए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो सैयद मोदी स्टेडियम में है. ये स्टेडियम गोरखपुर में ही स्थित है. इस स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट लीग हो रही है. इसी लीग के उद्घाटन अवसर पर सांसद रवि किशन भी स्टेडियम पहुंचे. इस मौके पर अपने फैन्स और क्षेत्र की जनता की डिमांड पर उन्होंने बेट और बॉली भी खूब चलाए.

इस अंदाज में की बैटिंग और बॉलिंग

वीडियो की शुरुआत  सांसद रवि किशन बॉलिंग करते दिख रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि बॉलिंग करने से पहले उन्होंने हाथ घुमा कर वॉर्मअप भी किया. फिर रनिंग करते हुए बॉल डाली. इसके बाद सांसद रवि किशन बैट थामे भी दिखाई दिए. पहली ही गेंद पर उन्होंने जबरदस्त शॉट लगाया. शॉट इतना बढ़िया था कि बॉल सीधे हवा में उड़ती हुई दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने एक बॉल और खेलते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर बहुत सारे फैन्स ने ताली का इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ की है.

Featured Video Of The Day
Netanyahu की एक चाल ने फेल किया Trump का Gaza Peace Plan? Saudi Arabia, Qatar, Turkey आगबबूला!