रवि किशन हो गया था अपनी सफलता का घमंड! हाथ से निकल गई थी ये क्लासिक फिल्म

रवि किशन ने कुबूल किया कि वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल करके घमंडी हो गए थे.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रवि किशन ने दूध से नहाने की बात पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

एक्टर रवि किशन ने हाल ही में खुलासा किया कि क्यों वह अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में कास्ट नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि किसी ने फिल्ममेकर्स के पास मेरे बारे में गॉसिप फैला दी थी. उन्होंने कुबूल किया कि उन सब बातों में कुछ चीजें थीं, जो सच थीं. लेकिन ज्यादात्तर सच नहीं थीं. यूट्यूब पर शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू  में उन्होंने कंफर्म किया कि वे वास्तव में दूध से नहाते थे. 

रवि किशन ने कहा कि उन्हें फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए चुना गया था. हालांकि क्या किरदार था इसका जिक्र उन्होंने नहीं कहा. एक्टर ने कहा, "मैं दूध से नहाता था. मुझे इसमें मजा आता था. किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बता दी. मैं सनकी हूं, इसलिए मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं एक नॉर्मल व्यक्ति होता, तो मैं किसी दफ़्तर में काम कर रहा होता, काम पर टिफिन बॉक्स लेकर जाता. अनुराग ने कहा कि उनके पास मेरी मांगों के लिए बजट नहीं है, और इसलिए मैंने फिल्म खो दी. किसी ने मेरे बारे में कुछ और अफवाहें भी फैलाईं. उस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग बाद में भड़क गए."

इसके अलावा उन्होंने शो में यह भी बताया कि  जब उनके पिता को पता चला कि वे रामलीला में सीता की भूमिका निभा रहे हैं तो वे उन्हें मारने ही वाले थे.वहीं उनकी पिटाई चमड़े की बेल्ट से की गई थी. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब रवि किशन ने अपने बिहेवियर को लेकर बात की थी. एंकर रजत शर्मा के शो में एक्टर ने कहा था, “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखों पर सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मुख्य एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है. लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं और बोलते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते हैं, तुम भी करो... गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी नस्ल का कलाकार. खैर, ये सब नाटक किये हैं, वे इसे महौल बनाते हैं. मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाऊंगा तो ये चर्चा रहेगी कि ये दूध से नहाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी