रवीना टंडन की वेब सीरीज 'अरण्यक' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, जंगल में उठा रहस्य-रोमांच से परदा

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की डेब्यू वेब सीरीज 'अरण्यक' (Aranyak) का ट्रेलर कुछ देर पहले ही जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Aranyak Trailer: रवीना टंडन का दमदार अंदाज
नई दिल्ली:

अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) की डेब्यू वेब सीरीज 'अरण्यक' (Aranyak) का ट्रेलर कुछ देर पहले ही जारी कर दिया गया है. ट्रेलर को नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 47 साल की हो चुकीं रवीना इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर के लीड किरदार में दिख रही हैं, जो रहस्यों को सुलझाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. नेटफ्लिक्स भी इन दिनों अपनी कहानियों को बड़े शहरों से निकालकर कर छोटे शहरों, गांवों, खेतो, खलिहानों और जंगलों की तरफ ले जा रहा है. ये वेब सीरीज भी उसी कड़ी का हिस्सा है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: अबकी बार Nitish या Tejashwi? | Bihar Election EXIT POLL | Bharat Ki Baat Batata Hoon