इन दिनों सोशल मीडिया पर नॉर्वेजियन हिप-हॉप ग्रुप क्विक स्टाइल का जलवा देखने को मिला है. जहां सुनील शेट्टी हाल ही में इस ग्रुप के साथ डांस करते दिखे थे तो वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पॉपुलर गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया है, जिसका वीडियो देखकर फैंस भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलतो सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रैंड कर रहा है.
क्विक स्टाइल इन दिनों भारत में हैं. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर अपनी नई नई वीडियो अपलोड कर रहे हैं. वहीं आम आदमी के अलावा उन्होंने इंडियन स्टार्स के साथ अपनी वीडियो शेयर की है, जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर सुनील शेट्टी का नाम शामिल है. लेकिन अब उन्होंने एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टिप टिप बरसा पानी पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में डांस ग्रुप के मेंबर्स हिट गाने की बीट्स पर डांस करना शुरू कर देते हैं, जबकि रवीना उनके पीछे से आकर अपना जलवा बिखेरती हैं. इस दौरान वह ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं. क्विक स्टाइल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "अलग जब आप इसे ओरिजिनल के साथ करते हैं." इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "ओएमजी इसे लूप पर देख रहा हूं." वहीं एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें, टिप टिप बरसा पानी 1994 की फिल्म मोहरा का गाना है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. वहीं गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था. इसके अलावा इस गाने का साल 2021 में एक रिमिक्स वर्जन भी आया है, जिसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. इसे भी फैंस ने काफी पसंद किया था