रवीना टंडन ने 48 साल की उम्र में फिर दिखाईं 'टिप टिप बरसा पानी' में अदाएं, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

क्विक स्टाइल इन दिनों भारत में हैं. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर अपनी नई नई वीडियो अपलोड कर रहे हैं. वहीं इंडियन स्टार्स क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर सुनील शेट्टी के बाद उन्होंने रवीना टंडन के साथ वीडियो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टिप टिप बरसा पानी गाने पर रवीना टंडन ने किया डांस
नई दिल्ली:

इन दिनों सोशल मीडिया पर नॉर्वेजियन हिप-हॉप ग्रुप क्विक स्टाइल का जलवा देखने को मिला है. जहां सुनील शेट्टी हाल ही में इस ग्रुप के साथ डांस करते दिखे थे तो वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने पॉपुलर गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया है, जिसका वीडियो देखकर फैंस भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलतो सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रैंड कर रहा है. 

क्विक स्टाइल इन दिनों भारत में हैं. इसके चलते वह सोशल मीडिया पर अपनी नई नई वीडियो अपलोड कर रहे हैं. वहीं आम आदमी के अलावा उन्होंने इंडियन स्टार्स के साथ अपनी वीडियो शेयर की है, जिसमें क्रिकेटर विराट कोहली और एक्टर सुनील शेट्टी का नाम शामिल है. लेकिन अब उन्होंने एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टिप टिप बरसा पानी पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में डांस ग्रुप के मेंबर्स हिट गाने की बीट्स पर डांस करना शुरू कर देते हैं, जबकि रवीना उनके पीछे से आकर अपना जलवा बिखेरती हैं. इस दौरान वह ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं. क्विक स्टाइल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "अलग जब आप इसे ओरिजिनल के साथ करते हैं." इस पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "ओएमजी इसे लूप पर देख रहा हूं." वहीं एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement

बता दें, टिप टिप बरसा पानी 1994 की फिल्म मोहरा का गाना है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. वहीं गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था. इसके अलावा इस गाने का साल 2021 में एक रिमिक्स वर्जन भी आया है, जिसमें अक्षय के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. इसे भी फैंस ने काफी पसंद किया था
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal News: नक्सली साजिश नाकाम, 5 KG IED का LIVE धमाका | News Headquarter