रवीना टंडन पर लगाए मारपीट के आरोप, वीडियो बनाकर कही ये बातें, अब एक्ट्रेस ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

रवीना टंडन ने एक शख्स पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है. इस शख्स पर आरोप है कि वो गलत बात कर रवीना की इमेज खराब कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रवीना टंडन की इमेज के साथ खिलवाड़!
नई दिल्ली:

रवीना टंडन ने एक शख्स को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस वीडियो में उस शख्स ने दावा किया कि रवीना टंडन की कार ने उसकी मां को धक्का मारा और आरोप लगाया कि रवीना ने उन पर हमला भी किया था. बता दें कि ये रोड रेज की घटना की खबर हाल में आई थी और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब रवीना टंडन की लीगल टीम ने अपमानजनक कंटेंट शेयर के लिए इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है. रवीना टंडन ने मोहसिन शेख नाम के एक व्यक्ति को मानहानि का नोटिस भेजा है. इसने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि रोड रेज की घटना की रात एक्ट्रेस नशे में थी. रवीना ने इस शख्स को 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है.

इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस की वकील सना रईस खान ने हमें बताया, "हाल ही में रवीना को एक झूठी शिकायत में उलझाने की कोशिश की गई थी. जिसे सीसीटीवी फुटेज में साफ किया गया था और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. हालांकि हाल ही में एक शख्स जो पत्रकार होने का दावा करता है उस घटना के बारे में एक्स पर गलत जानकारी वायरल कर रहा है जो फैक्ट्स के हिसाब से गलत और भ्रामक है." 

उन्होंने आगे कहा, "झूठी खबर वायरल केवल रवीना की इमेज को खराब करने के लिए जानबूझकर की गई कोशिश लग रही है. लगातार इन झूठों को फैलाने के पीछे की वजह जबरन वसूली और रवीना की इमेज की कीमत पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की इच्छा लग रही है. हम फिलहाल इस मुद्दे को हल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं कि न्याय मिले और इस अपमानजनक अभियान को जारी रखने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए."

इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक महिला को शिकायत करते हुए देखा जा सकता है कि रवीना टंडन की कार ने उसे टक्कर मारी और एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर ने उसके साथ मारपीट की. हालांकि बाद में एक सीसीटीवी क्लिप जारी की गई जिसने इस दावे का खंडन किया कि महिला को रवीना की कार ने टक्कर मारी थी.

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला