रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को साथ देख फैन्स बोले आज भी 18 की दिखती हैं

शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन मुंबई में एक साथ नजर आईं तो फैन्स को उन्हें साथ देख 90 के दशक की हिट फिल्में याद आ गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिल्पा और रवीना को देख फैन्स को याद आए पुराने दिन
नई दिल्ली:

1990 के दशक की बॉलीवुड ब्यूटीज शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन हाल ही में इंडियन आइडल के सेट के बाहर एक साथ देखी गईं. दोनों कलाकार कैमरे के सामने एक-दूसरे के साथ मस्ती करते और पोज देते नजर आए. दोनों अपनी खूबसूरती से सभी को अट्रैक्ट कर रही थीं और फैन्स को पुरानी यादों में ले जा रही थीं. रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने एक-दूसरे को गले लगाया. दरअसल रवीना पैपराजी के लिए पोज दे रही थीं, तब शिल्पा को इंडियन आइडल के सेट पर अपनी वैनिटी वैन से बाहर आते देखा गया. वे दोनों एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश हुईं और एक-दूसरे को गले लगाकर मुलाकात की. 

दोनों को पैपराजी के लिए पोज देने से पहले किसी बात पर हंसते और मजेदार बातचीत करते भी देखा गया. शिल्पा ने ब्लैक थाई-हाई स्लिट साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने फ्लोरल ब्लाउज और लंबे झुमके के साथ पहना था. रवीना ने सफेद रंग का आउटफिट पहना था. उन्होंने सिल्वर हील्स और गोल झुमके के साथ अपने लुक को पूरा किया. 

Advertisement

फैन्स उनकी खूबसूरती को देखकर दंग रह गए और उन्होंने कहा कि वे 50 की उम्र में भी जवान दिखती हैं. एक कमेंट में लिखा था, "वे दोनों 18 साल की लगती हैं". दूसरे ने कमेंट किया, "90 के दशक की ब्यूटी क्वीन एक फ्रेम में". एक और कमेंट में लिखा था, "दोनों की फिटनेस का लेवल (फायर इमोजी)". एक और फैन ने कमेंट किया, "वे दोनों खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखती हैं". एक ने लिखा, "इन लड़कियों पर उम्र का असर नहीं". 

Advertisement

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी ने जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के साथ जंग, गोविंदा के साथ परदेसी बाबू और अक्षय कुमार के साथ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Advertisement

रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी का हालिया और आने वाला काम

शिल्पा को आखिरी बार फिल्म सुक्खी में देखा गया था जो दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रही, वह अगली बार कन्नड़ एक्शन ड्रामा केडी - द डेविल में नजर आएंगी. रवीना को आखिरी बार संजय दत्त के साथ फिल्म घुड़चढ़ी और डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज कर्मा कॉलिंग में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल को लेकर Uttar Pradesh में Alert | Muslim Personal Law Board