Video: इस शख्स ने बंदर की जान बचाने के लिए अपने मुंह से दी सांस, रवीना टंडन बोलीं- सुपरहीरो

सोशल मीडिया पर अकसर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें पशुओं और इंसानों के अनोखे रिश्ते को देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो रवीना टंडन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रवीना टंडन ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अकसर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसमें पशुओं और इंसानों के अनोखे रिश्ते को देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो रवीना टंडन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक शख्स घायल बंदर को बचाने की कोशिश कर रहा है. इसी कोशिश में वह अपने मुंह से बंदर को सांस भी देता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है जिस पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. 

रवीना टंडन ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'यह मानवता की एक शानदार मिसाल, जो लंबे अरसे बाद में मैंने देखी है. मेरी से इच्छा है कि मैं इस सज्जन से मिलूं. सच्चे सुपरहीरो. आयुष्मान भवः भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे.' यह वीडियो पेरम्बलूर का है.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में रवीना टंडन की वेब सीरीज 'अरण्यक' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस वेब सीरीज के जरिये रवीना ने ओटीटी जगत में कदम रखा है. इस वेब सीरीज में वह पुलिस अफसर कस्तूरी डोगरा का किरदार निभा रही हैं. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज और फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Ghana Visit | Bihar Elections | Kolkata Rape Case | Weather Update
Topics mentioned in this article