ना हेवी मेकअप, ना कोई ड्रामा...सादगी में बेहद खूबसूरत लगी थीं रवीना टंडन, शादी का VIDEO देख लोग बोले- ये होती है दुल्हन

अपने करियर की पीक पर रवीना टंडन ने लाखों दिलों को तोड़ते हुए फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली. सालों बाद रवीना की शादी के समय का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में रवीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रवीना टंडन की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अपनी एक्टिंग के साथ ही बेपनाह खूबसूरती की वजह से भी चर्चा में रहा करती थीं. 90 के दशक की इस खूबसूरत अदाकारा ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शाहरुख और सलमान खान जैसे बॉलीवुड के सभी टॉप स्टार्स के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया. अपने करियर की पीक पर रवीना ने लाखों दिलों को तोड़ते हुए फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली. सालों बाद रवीना की शादी के समय का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में रवीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

अनिल और रवीना की शादी उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में सिंधी और पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई थी. खबरों के अनुसार शादी के लिए मंडप में रवीना टंडन 100 साल पुरानी एक राजसी डोली में बैठ कर आई थीं. इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में रवीना रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में दुल्हन बनी दिख रही हैं. अपनी शादी में रवीना किसी अप्सरा सी खूबसूरत नजर आई थीं. वहीं अनिल थडानी ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहने दिखते हैं. रवीना को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं कि इसे असली दुल्हन कहते हैं. ना कोई हेवी मेकअप, ना कोई एक्स्ट्रा ड्रामा, इसके बाद भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement

फरवरी 2004 में रवीना टंडन और अनिल थडानी ने बड़े धूमधाम से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना जिस डोली में बैठकर आई थीं, उसमें कभी मेवाड़ की रानी बैठा करती थीं. वहीं उन्होंने जो शादी का जोड़ा पहना था, वो उनकी मां की शादी का जोड़ा था, जिसे दिल्ली के किसी डिजाइनर से तैयार किया था. शादी के बाद वह अपनी फैमिली लाइफ में अधिक बिजी हो गईं. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज आरण्यक में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में देखा गया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई. 

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
TMC के बाद समाजवादी पार्टी ने भी Congress से क्यों किया किनारा? क्या कांग्रेस पड़ जाएगी अलग-थलग?