Raveena Tandon ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस, विशाल ददलानी बोले- रवीना सिर्फ और सिर्फ एक है

रवीना टंडन सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में आईं, लेकिन वहां उन्होंने 'टिप टिप बरसा पानी' पर ऐसा डांस किया कि सभी हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रवीना टंडन ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस
नई दिल्ली:

सारेगामापा में इस हफ्ते टॉप 8 कंटेस्टेंट्स देखने को मिलेंगे, वहीं रवीना टंडन खास मेहमान बनकर शो में शिरकत करेंगी. जहां शूटिंग के दौरान हर कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस से इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को इम्प्रेस कर दिया, वहीं ‘टिप टिप बरसा पानी‘ पर लाज की परफॉर्मेंस देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए. सभी जजों के साथ-साथ इस शाम की खास मेहमान से ढेर सारी तारीफें हासिल करने के बाद लाज ने रवीना से मंच पर आकर अपने साथ डांस करने की गुजारिश की. लाज ने आदित्य नारायण से ‘टिप टिप बरसा पानी‘ का पहला अंतरा गाने को भी कहा, जो असल में उनके पिता उदित नारायण ने गाया था. इसके बाद इन तीनों ने मंच पर धूम मचा दी. रवीना टंडन का डांस देखकर जज विशाल ददलानी तो इतने प्रभावित हुए कि वे रवीना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे.

विशाल ददलानी ने रवीना टंडन से कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि ‘टिप टिप बरसा पानी‘ आपके करियर में स्टार था. जिस तरह से आपने यह गाना परफॉर्म किया, वो बहुत शानदार था. इस गाने के 1000 रीमिक्स हो सकते हैं, लेकिन रवीना टंडन तो सिर्फ और सिर्फ एक हैं.'

Advertisement

रवीना टंडन ने जवाब दिया, 'पगले रुलाएगा क्या? मैं सचमुच आभारी हूं और इस सम्मान के लिए सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. इतने साल बाद भी मुझे उसी तरह का प्यार और सराहना मिलती है. यह वाकई खुशी की बात है.' 
 

Advertisement

करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान