Raveena Tandon 48th Birthday: आज भी उम्र को मात देती है रवीना की खूबसूरती, इन 5 तस्वीरों को देख थाम लेंगे दिल

26 अक्टूबर 1974 में जन्मीं रवीना आज 48 साल की हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
48 साल की हुईं रवीना टंडन
नई दिल्ली:

90 के दशक की सबसे काबिल और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन आज भी अपने अभिनय से लोगों को अपना कायल बना रही हैं. फिल्मों के बाद अब ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए अभिनय की दुनिया में वापसी करने वालीं रवीना ने यहां भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. रवीना की खूबसूरत सी स्माइल हो या फिर उनकी गहरी आंखें, वो चेहरा आज भी इतना हसीन दिखता है कि उनके चाहनेवालों के दिलों से कभी उसे मिटाया नहीं जा सकता. 26 अक्टूबर 1974 में जन्मीं रवीना आज 48 साल की हो गई हैं. 90 के दशक में ढेरों सुपरहिट फिल्में दे चुकीं रवीना की कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आज हम आए हैं, जो आपने शायद पहले न देखी होगी.

साल 1991 में रवीना ने सलमान खान के साथ अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया. महज 17 साल की उम्र में रवीना ने सलमान के साथ 'पत्थर के फूल' फिल्म में काम किया. फिल्म में रवीना का मासूम सा चेहरा दर्शकों के दिलों पर छा गया. इस फिल्म के लिए रवीना को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला.

इसके बाद सलमान खान के साथ आई फिल्म ‘अंदाज अपना अपना' और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मोहरा' बेहद सफल साबित हुई और इसके साथ रवीना धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं.

Advertisement

रवीना के फिल्मी करियर के साथ ही उनका निजी जीवन भी चर्चा में रहा. रवीना का नाम अक्षय कुमार के साथ जुड़ा. हालांकि ये रिश्ता कभी मुकम्मल नहीं हो पाया. साल 2004 में रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली. रवीना ने शादी से पहले दो बच्चियों को गोद लिया, तब वे महज 21 साल की थीं.

Advertisement

रवीना ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म के साथ वापसी की है. रवीना की वेब सीरीज आरण्यक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सीरीज में रवीना एक दमदार पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास