ये हैं परदे के रावण, किसी की आवाज तो किसी का चेहरा देख सिहर जाते थे दर्शक

रामायण में जितनी अहम राम की भूमिका है, उतनी ही अहमियत रावण की भी है. राम-रावण के टकराव और रावण पर राम की जीत ही रामायण का सार है. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे एक्टर पर जो बने रावण.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
परदे पर यह एक्टर बने रावण
नई दिल्ली:

रामायण में जितनी अहम राम की भूमिका है, उतनी ही अहमियत रावण की भी है. राम-रावण के टकराव और रावण पर राम की जीत ही रामायण का सार है. रामायण की कहानी को कई बार पर्दे पर भी दिखाया गया है. 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण से लेकर साल 2008 में प्रसारित हुई सागर आर्ट्स की रामायण तक, रामायण की कहानी को कई बार पर्दे पर बखूबी उतारा गया, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला. इन धारावाहिकों में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता आज भी उस किरदार के लिए याद किए जाते हैं.

अरविंद त्रिवेदी

रामानंद सागर ने रामायण को जब पर्दे पर दिखाया तो दर्शक हाथ जोड़ कर टीवी के सामने बैठे रहते थे. इस ऐतिहासिक सीरियल में अरविंद त्रिवेदी, रावण की भूमिका में नजर आए. इस किरदार को अरविंद ने जिस शिद्दत के साथ पर्दे पर उतारा वह काबिले तारीफ है. दर्शक अरविंद के चेहरे के अलावा रावण के किरदार की कल्पना भी नहीं कर सकते थे. 

अखिलेश मिश्रा

2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई और इसे पर्दे पर उतारा. शो में गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी राम और सीता के किरदार में थे. अभिनेता अखिलेश मिश्रा इस शो में रावण के किरदार में नजर आए थे, बड़ी-बड़ी आंखें और भारी भरकम आवाज में जब अखिलेश डायलॉग्स बोलते तो लोग सच में सिहर जाते. अखिलेश को आज भी उस किरदार के लिए जाना जाता है.

Advertisement

प्रेमनाथ

साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म जय बजरंग बली में प्रेमनाथ ने रावण की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दारा सिंह हनुमान के किरदार में थे, जो उनके सबसे बेहतरीन किरदारों में शामिल है. इस फिल्म में रावण बने प्रेमनाथ को भी काफी पसंद किया गया.  

Advertisement

आर्य बब्बर

राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी एंट्री की और टीवी सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण का किरदार निभाया. हालांकि आर्य इस रोल के लिए वो तारीफ नहीं बटोर सके, जो उनके पहले के कलाकारों को मिली थी.

Advertisement

कार्तिक जयराम

एकता कपूर के सीरियल 'सिया के राम' में रावण का किरदार एक्टर कार्तिक जयराम ने निभाया. कार्तिक कन्नड़ एक्टर हैं. कार्तिक को कन्नड़ बिग बॉस में भी देखा जा चुका है, साथ ही उन्होंने कई फिल्में भी की हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: सरकार Waqf Bill के बहाने भ्रम फैला रही है: असदुद्दीन ओवैसी