रसिका दुग्गल फिल्म लॉगआउट में करेंगी स्पेशल अपीयरेंस, किरदार को लेकर कही ये बात

अपनी बहुमुखी प्रतिभा और गहराई से भरे अभिनय के लिए जानी जाने वाली रसिका दुग्गल अब थ्रिलर फिल्म लॉगआउट में एक खास भूमिका में नजर आने के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रसिका दुग्गल फिल्म लॉगआउट में करेंगी स्पेशल अपीयरेंस,
नई दिल्ली:

अपनी बहुमुखी प्रतिभा और गहराई से भरे अभिनय के लिए जानी जाने वाली रसिका दुग्गल अब थ्रिलर फिल्म लॉगआउट में एक खास भूमिका में नजर आने के लिए तैयार हैं. भले ही इस प्रोजेक्ट में उनका किरदार छोटा हो, लेकिन अभिनेत्री बताती हैं कि उन्हें इस फिल्म से जोड़ने वाली बात इसकी दमदार कहानी और रचनात्मक टीम थी. रसिका कहती हैं, “मुझे ये टीम बहुत पसंद है और स्क्रिप्ट भी मुझे बेहद पसंद आई. मेरा मानना है कि यह फिल्म हमारे समय के बारे में एक बहुत दिलचस्प बात कह रही है और वो भी एक रोमांचक और दिलचस्प अंदाज़ में. अमित, बिस्वापति और समीर जैसे क्रिएटर्स और दोस्तों के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, तो मैंने फौरन हां कर दी.”

समकालीन जीवन की सच्चाइयों को दर्शाती इस कहानी और एक ऐसी टीम के साथ काम करने का मौका, जिसे वे बहुत मानती हैं ये सब मिलकर रसिका की इस स्पेशल अपीयरेंस को खास बना देते हैं. उनकी यह भूमिका उनके लगातार विकसित हो रहे किरदारों की लिस्ट में एक और शानदार जोड़ होगी, जो दर्शकों को लगातार चौंकाती, चुनौती देती और बांधे रखती है.

Featured Video Of The Day
Yuzvendra Chahal ने दिखाया 'उड़ता पंजाब' तो Preity Zinta ने लगाया गले | IPL 2025 PBKS vs KKR