Rashmika Mandanna बोलीं 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो' तो Deepika Padukone का यूं आया रिएक्शन

रश्मिका मंदाना जल्द ही 'मिशन मजनूं' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. लेकिन उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर दीपिका पादुकोण का भी कमेंट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रश्मिका मंदाना के वीडियो पर दीपिका पादुकोण ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

रश्मिका मंदाना जल्द ही 'मिशन मजनूं' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी कमेंट किया है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' के सुपरहिट डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो' को बोल रही हैं. इस वीडियो को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, 'अडोरेबल.'

इस तरह रश्मिका मंदाना अपने अंदाज दीपिका पादुकोण का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. रश्मिका मंदाना का यह वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण स्टाइल में इस डायलॉग को बोल रही हैं. रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनूं' के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबाय' में भी नजर आएंगी.

रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. रश्मिका ने 2016 में 'किरिक पार्टी' से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 2018 में 'चलो' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट रही थी. रश्मिका मंदाना को 'गीत गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी शानदार फिल्मों से जाना जाता है. इस फिल्म में उनके साथ विजय देवराकोंडा भी थे

Advertisement
Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER