Deepfake Video पर रश्मिका मंदाना का आया ट्वीट, बोलीं- मैं सोच भी नहीं सकती इससे कैसे निपटूं

रश्मिका मंदाना ने उनके नाम से वायरल होने वाले डीपफेक वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो बनाकर वायरल करने वालों पर नाराजगी जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Deepfake वीडियो पर Rashmika Mandanna का आया ट्वीट
नई दिल्ली:

Deepfake Video: रश्मिका मंदाना ने उनके नाम से वायरल होने वाले डीपफेक वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की वीडियो बनाकर वायरल करने वालों पर नाराजगी जाहिर की है. इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना के इस डीपफेक वीडियो पर अमिताभ बच्चन तक ने रिएक्शन दिया है. महानायक ने कहा है कि यह लीगल एक्शन लेना मजबूत केस है. वहीं रश्मिका मंदाना ने अपने एक्स अकाउंट पर डीपफेक वीडियो को लेकर कहा है कि यह दिल दहला देने वाला है. 

एक्ट्रेस ने लिखा, 'इसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज तकनीक के दुरुपयोग के कारण बहुत ज्यादा नुकसान की चपेट में है. आज, एक महिला और एक एक्टर के तौर में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और हैल्प सिस्टम हैं, लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी.'

Advertisement

रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, 'इससे पहले कि हममें से ज्यादा लोग इस तरह की चीजों से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्परता से इस पर ध्यान देने की जरूरत है.' आपको बता दें कि डीपफेक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति की तस्वीर या वीडियो में बदलाव किया जा सकता है. इन दिनों डीपफेक गलत सूचना का एक प्रमुख स्रोत बन गया है. यह अक्सर फर्जी वायरल पोस्ट से जुड़े होते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के चेहरे वाला जो बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह जारा पटेल का है. जारा के इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जारा ने यह वीडियो पिछले महीने शेयर किया था, जिसमें वह काले रंग के कपड़ों में लिफ्ट में एंट्री करते दिखाई दे रही हैं. उनका चेहरा एकदम रश्मिका के चेहरे जैसा दिखने लगता है. एक्टर अमिताभ बच्चन के भी इस वीडियो को देखने के बाद कानूनी एक्शन की जरूरत की बात कही. वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अभी तक डीपफेक पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 with Tech Guruji: क्या आप दुनिया के पानी से चलने वाले कंप्यूटर के बारे में जानते हैं?