'पुष्पा' की 'श्रीवल्ली' का फैन्स के लिए प्यार देखकर रह जाएंगे हैरान, रश्मिका मंदाना का वीडियो देख कहेंगे- कौन स्टार करता है ऐसे

Rashmika Mandanna Video: 'श्रीवल्ली' यानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. अक्सर उन्हें फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते और मस्ती करते हुए देखा जाता है. इस बीच रश्मिका मंदाना का एक नया वीडियो सामने आया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'पुष्पा' की 'श्रीवल्ली' का फैन्स के लिए प्यार देखकर रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की 'श्रीवल्ली' यानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. अक्सर उन्हें फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते और मस्ती करते हुए देखा जाता है. इस बीच रश्मिका मंदाना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने मासूम फैंस से मुलाकात करती दिखाई दे रही हैं. अभिनेत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री अपने किड्स फैंस से मुलाकात करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में उनका फैन्स से मिलने का अंदाज खूब लोकप्रिय हो रहा है.

वीडियो में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को गोल्डन कलर के प्रिंटेड सूट में देखा जा सकता है. वीडियो में वह अपने 5 किड्स फैंस से मुलाकात कर रही हैं. रश्मिका मंदाना पहले अपने इन मासूम फैंस को गले लगाती हैं और उसके बाद उनसे बात करने लगती हैं. अभिनेत्री छोटे बच्चों को किस करते हुए प्यार भी जताती हैं. सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'साउथ वाले कितने विनयशील होते हैं.' दूसरे फैन ने लिखा, 'बहुत प्यारी.' आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वह मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'गुडबाय' में नजर आएंगी. मंगलवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे सिनेमा के दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, एली अविराम और साहिल मेहता सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.  

मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: SIR Draft List में Tejashwi के नाम पर "शंका" | Khabron Ki Khabar | Rahul Gandhi