प्राइवेट फोटो लीक होते ही रश्मिका मंदाना ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप, शादी के सवाल पर दिया ये जवाब

रश्मिका और विजय देवरकोंडा (Rashmika Mandanna And Vijay Devarkonda) की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी बनाए रखी है और अभी साफ साफ तक कुछ भी नहीं बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रश्मिका मंदाना ने शादी को लेकर कर दिया ये खुलासा
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 स्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म में श्रीवल्ली के रोल में वापसी को तैयार हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो रश्मिका और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) लोगों का दिल जीत रहे हैं और फैन्स चाहते हैं कि वे जल्द ही शादी कर लें. खैर ऐसा लगता है कि दोनों अब अपने रिश्ते को नहीं छिपा रहे हैं और खुलकर सामने आएंगे. कुछ दिन पहले विजय ने इस बात को कन्फर्म किया था कि वो रिलेशनशिप में हैं. उन्हें रश्मिका के साथ लंच डेट इंजॉय करते हुए देखा गया. उनकी सीक्रेट लंच डेट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अब पुष्पा 2 के नए गाने किसिक के लॉन्च पर रविवार(24 नवंबर) रात चेन्नई में मौजूद रश्मिका ने शादी और प्यार के बारे में बात की. इवेंट के दौरान होस्ट ने रश्मिका से पूछा कि क्या वह फिल्म इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से शादी करेंगी या किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो बाहर का हो.

रश्मिका मंदाना ने प्यार और शादी के बारे में की बात


रश्मिका मंदाना ने होस्ट को जवाब देते हुए कहा, 'हर कोई इसके बारे में जानता है'. उनके जवाब से सभी हंस पड़े और भीड़ ने उनको सपोर्ट किया. उन्होंने यह भी कहा, 'मुझे पता है कि आप क्या जवाब चाहते हैं, मैं इसे अच्छी तरह से जानती हूं'. होस्ट ने आगे कहा कि वह अपने जवाब पर थोड़ी और जानकारी दें. उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं. फिर रश्मिका ने कहा, 'अभी इस पर बात न करें, मैं आपको बाद में पर्सनली बताऊंगी.'

Advertisement

रश्मिका और विजय देवरकोंडा की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी बनाए रखी है और अभी तक कुछ भी नहीं बताया है. विजय ने हाल ही में कर्ली टेल्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कन्फर्म किया कि वह एक रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने कहा, 'मैं 35 साल का हूं. आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा? हमें सभी को किसी ना किसी समय (शादी) करनी ही पड़ती है. जब तक कि यह ना करना हमारा ऑप्शन ना हो'.

Advertisement

काम के मोर्चे पर विजय और रश्मिका मंदाना ने पहली बार गीता गोविंदम में साथ काम किया और उनकी केमिस्ट्री ने दिल जीत लिया. फिल्म की रिलीज के बाद उनके रिश्ते की अफवाहें उड़ीं और नेटिजेन्स उन्हें बड़े पर्दे पर और ज्यादा देखना चाहते थे. उन्होंने 2019 में डियर कॉमरेड में भी काम किया और उसके बाद से दोनों को एक साथ छुट्टियों पर देखा जाता रहा है. अब रश्मिका पुष्पा 2 में नजर आएंगी और अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Vs Muhammad Ali Jinnah: जब 13 साल के मनमोहन ने दिया था जिन्ना को असहनीय दर्द...