बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगता है कि यंग जनरेशन में रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी उनके आइकॉनिक गाने को रिक्रिएट कर सकती हैं. वहीं उन्होंने एक्ट्रेस के डांस और एलीगेंस की तारीफ की थी. लेकिन लगता है राशा थड़ानी ने उनके द्वारा कही इस बात को सुन लिया. तभी तो एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गाने एक दो तीन पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो देख फैंस राशा की मम्मी और 90 के दशक की सुपरस्टार रवीना टंडन को उन्हें पैदा करने के लिए शुक्रिया कहते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल डांस वीडियो जी सिने अवॉर्ड्स का है, जिसमें राशा रेड और गोल्डन आउटफिट में माधुरी दीक्षित के हुक स्टेप करते हुए नजर आ रही हैं. वहीं एक दो तीन गाने पर उनके एक्सप्रेशन फैंस का दिल जीत रहे हैं.
गौरतलब है कि एक दो तीन गाना 1988 में आई तेजाब फिल्म का है, जिसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, चंकी पांडे, अनिल कपूर और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को एन चंद्रा ने डायरेक्ट किया था. वहीं यह फिल्म माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाती है. जबकि एक दो तीन गाने में उनका डांस और भी ज्यादा पॉपुलर है.