Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में रणवीर शौरी ने इस यूट्यूबर को बता डाला कार्टून, लोग बोले- बिल्कुल सही कहा

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में रणवीर शौरी की लव कटारिया के साथ खूब बहस होती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर शौरी ने बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट को बताया कार्टून
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुरू हो गया है, जिसे इस बार अनिल कपूर होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि इस बार एक्टर्स, यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स के बीच ट्रॉफी की रेस होती नजर आ रही हैं. इसी बीच खोसला का घोंसला एक्टर रणवीर शौरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शो में मौजूद एक यूट्यबर को कार्टून बताते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख फैंस भी उन्हें सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि वह बिल्कुल सही हैं. 

सामने आए वीडियो में एक्टर रणवीर शौरी को घरवालों के शो में कॉन्ट्रिब्यूशन के बारे में कहते हुए देखा जा सकता है. दऱअसल, वह लवकेश कटारिया के बारे में कहते हैं, लवकेश की कॉन्ट्रिब्यूशन इस घर में पिछले दो दिन में सिवाय जहर घोलने के और ताने मारने के अभी तक क्या है. इस पर यूट्यूबर कुछ कहने की कोशिश करते हैं तो एक्टर उन्हें जीरो पुकारते हुए कहते हैं उनकी जो बाहर की ऑडियंस है यूट्यूब की उनको दिखाने के लिए बोलते रहते हैं. यही उनकी कॉन्ट्रिब्यूशन है. वहीं इस दौरान वह उन्हें कार्टून नाम दे देते हैं. 

इस वीडियो को बिग बॉस तक पर शेयर किया गया, जिसके बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, वह सही कह रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, अब तो घर के अंदर वाले भी जान गए कि लव कटारिया बैक्टिरिया है. तीसरे यूजर ने लिखा, कार्टून बिल्कुल परफेक्ट है. चौथे यूजर ने लिखा, बिल्कुल सही कहा, बिग बॉस से पहले इसको देखा ही नहीं था. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?