Ranveer Vs Wild With Bear Grylls Trailer: रणवीर सिंह के पीछे पड़ा भालू, रस्सी पर न लटकने पर एक्टर ने बेयर ग्रिल्स को बोला 'पगला'

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित एडवेंचर शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' अपने अनोखे कॉसेप्ट के लिए जाना जाता है. इस शो में बेयर ग्रिल्स हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई देते हैं. उनके इस शो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई फिल्मी हस्तियां नजर आ चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित एडवेंचर शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' अपने अनोखे कॉसेप्ट के लिए जाना जाता है. इस शो में बेयर ग्रिल्स हैरतअंगेज स्टंट करते दिखाई देते हैं. उनके इस शो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई फिल्मी हस्तियां नजर आ चुकी हैं. अब बेयर ग्रिल्स के शो 'रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह दिखाई देंगे. इस शो से जुड़ा उनका एक ट्रेलर रिलीज हो गया है.

'रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' के ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने रिलीज किया है. इस टीजर में अभिनेता रणवीर सिंह बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल और पहाड़ों के बीच नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्हें जंगल के बीच भागते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं रणवीर सिंह के पीछे भालू पड़ता हुआ भी नजर आ रहा है. वीडियो में रणवीर सिंह को रस्सी से लटकर पहाड़ पार करते हुए भी देखा जा सकता है.


वहीं वीडियो में अभिनेता बेयर ग्रिल्स को पगला भी कहते हैं, क्योंकि बेयर ग्रिल्स बिना किसी डर के रस्सी पर लटकर पहाड़ पार कर रहे हैं. जिसको देखकर रणवीर सिंह कहते हैं, 'अरे भईया ये पगला तो निकल गया, हम कैसे जाएंगे.' सोशल मीडिया पर 'रणवीर वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' से जुड़ा रणवीर सिंह का यह ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

आपको बता दें कि डिस्कवरी चैनल के शो 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए थे. उनके बाद सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसी हस्तियां भी बेयर ग्रिल्स के साथ रोमांचक सफर पर निकलीं. इनके बाद बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन और अभिनेता विक्की कौशल को भी बेयर ग्रिल्स के शो में देखा गया. अब रणवीर सिंह उनके शो का हिस्सा होंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla