स्टेज पर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात कर रहे थे रणवीर सिंह, बीच में आ गए करण जौहर, एक्टर के लिए करने लगे ये काम

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. गुरुवार को फिल्म 'लाइगर' का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म 'लाइगर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. गुरुवार को फिल्म 'लाइगर' का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, करण जौहर, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ भी मौजूद थे. फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने इन सभी के साथ काफी मस्ती की. 

इस दौरान बीच स्टेज पर करण जौहर ने रणवीर सिंह के लिए ऐसा काम किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात कर रहे हैं. तभी बात करते हुए करण जौहर रणवीर सिंह के पास आते हैं और उनके माथे से पसीना पोछने लगते हैं. 

करण जौहर का यह काम देख रणवीर सिंह उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं, 'थैंक्यू सर, इतना हार्ड वर्क कर रहा हूं आपके लिए.' सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और करण जौहर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा फिल्म 'लाइगर' के ट्रेलर पर रणवीर सिंह और भी ढेर सारी मस्ती की है. आपको बता दें कि फिल्म 'लाइगर' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों और विजय देवरकोंडा के फैंस ने खूब पसंद किया है.

Liger Trailer लॉन्च इवेंट में चप्पल पहनकर पहुंचे विजय देवरकोंडा का रणवीर सिंह ने उड़ाया मजाक

Featured Video Of The Day
Trump Shehbaz News: PM Modi की तारीफ, शहबाज के उड़े रंग