रणवीर सिंह की वजह से चमका दीपिका पादुकोण का करियर ! इस फिल्म के लिए की थी सिफारिश

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों के करियर की शुरुआत शानदार रही लेकिन जब से दोनों साथ आए उनके करियर में एक अलग ही उछाल देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के पॉपुलर पावर कपल में से एक हैं. दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. केमिस्ट्री के नाम पर तो कोई सवाल ही नहीं. सब जानते हैं कि दोनों की पहली फिल्म रामलीला थी. इसी के सेट पर रोमांस शुरू हुआ और दोनों इतने करीब आ गए कि आगे चलकर सीक्रेट सगाई तक कर ली. सगाई की खबर तो उन्होंने करन जौहर के शो पर ही थी. इसके अलावा रणवीर ने करन के शो पर एक और खुलासा किया था.

रणवीर ने रामलीला में दीपिका की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. रणवीर ने बताया कि रामलीला के लिए भंसाली की फर्स्ट चॉइस करीना कपूर थी. करीना कपूर को साइन कर लिया गया था. बातचीत सब सेट थी लेकिन ऐन मौके पर किसी वजह से करीना को इस फिल्म से बैक आउट करना पड़ा.

रणवीर ने कहा, करीना के बैकआउट करते ही अब सबके दिमाग में यही सवाल था कि करीना नहीं तो और कौन? हर कोई एक ऐसे चेहरे की तलाश में था जो करीना की जगह ले सके. मैंने हाल ही में कॉकटेल देखी थी और मुझे दीपिका का काम बहुत पसंद आया था. कहीं ना कहीं मेरे दिमाग में था कि ये रोल दीपिका के लिए बेस्ट रहेगा. मैंने दीपिका का नाम सजेस्ट किया और भंसाली साहब ने मीटिंग रख ली. यहां से हमारी कहानी की शुरुआत हुई और धीरे धीरे डेवलप होती केमिस्ट्री का असर फिल्म में भी देखने को मिला.

Advertisement

जरा सोचिए कि रामलीला में रणवीर के साथ अगर करीना ही होतीं तो फिल्म कुछ और ही होती और शायद भंसाली को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कास्टिंग के आइडिया भी नहीं आते. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | India Win ICC CT 2025 | Budget Session |Holi Celebrations In Barsana & Nandgaon