दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के शानदार कपल में से एक हैं. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का गृहस्थी जीवन कैसे चलाते हैं, इसके बारे में अक्सर बताते रहते हैं. लेकिन घर के अंदर किसकी सबसे ज्यादा चलती है, इसको लेकर पहली बार कपल ने खुलासा किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बताया है कि घर में सबसे ज्यादा किसकी चलती है.
दरअसल गुरुवार को रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का पहला गाना करंट लगा रे रिलीज हुआ. इस मौके पर मुंबई में एक खास इवेंट रखा गया. इस इवेंट में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. कपल से पूछा गया कि घर में इन दोनों में से कौन किसको उंगलियों पर नचाता है ? इस पर रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण का नाम लिया.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह से इसका जवाब देने को कहती हैं. वह हंसते हुए कहती हैं, क्या तुम इसका जवाब दे सकते हो ? फिर थोड़ी देर रुकने के बाद दीपिका पादुकोण पति रणवीर का नाम लेती हैं. इस पर अभिनेता कहते हैं, मेरी ऑफिस में चलती है, न कि घर में.' लेकिन रिपोर्टर कहती हैं, आपको बताना होगा है. इस पर अभिनेता दीपिका पादुकोण का नाम लेते हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है.