रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, दीवाली पर बताया क्या रखा बेटी के नाम

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जो बॉलीवुड के पावर कपल के रूप में भी जाने जाते हैं, ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का अपने जीवन में स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने किया बेटी के नाम का खुलासा,
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जो बॉलीवुड के पावर कपल के रूप में भी जाने जाते हैं, ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का अपने जीवन में स्वागत किया. ऐसे में अब दिवाली के खास अवसर पर, उन्होंने अपनी बेटी का खूबसूरत नाम अपने फैंस संग शेयर किया है.  जी हां! इस खूबसूरत जोड़ी ने अपनी नन्ही सी जान का नाम "दुआ पादुकोण सिंह" रखा है.

ये दिवाली इन दोनो प्यार भरे दिलों के लिए खास है, क्योंकि वे दोनों अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुशी मना रहे हैं. जहां, ये जोड़ी पहली बार अपनी नन्ही परी के साथ त्योहार का जश्न मना रहा हैं. वहीं, दूसरी तरफ इसी दिन सिंघम अगेन ने भी अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है. बता दें कि इस मल्टी स्टारर फिल्म में दोनों सुपर स्टार्स लीड रोल्स में हैं.

ये सच में दर्शकों के लिए एक एक्साइटिंग न्यूज है, क्योंकि सभी रणवीर और दीपिका के बेबी गर्ल का नाम जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और इस तरह से सुपरस्टार्स ने सच में सबको इस दिवाली के खास मौके पर बड़ा सरप्राइज दिया है. दुआ पादुकोण सिंह, ‘दुआ' : अर्थ प्रार्थना. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं.
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप