Ranu Mondal ने सलमान खान के साथ इस रोमांटिंक गाने पर की ऐसी जुगलबंदी, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

'बसपन का प्यार' के सहदेव दिर्दो और 'कच्चा बादाम' के भुबन बड्याकर के सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने से पहले देश भर में अपनी आवाज से सुर्खियां बटोरने का काम रानू मंडल ने किया था. उनका और सलमान खान का एक फनी वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रानू मंडल और सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

'बसपन का प्यार' के सहदेव दिर्दो और 'कच्चा बादाम' के भुबन बड्याकर के सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने से पहले देश भर में अपनी आवाज से सुर्खियां बटोरने का काम रानू मंडल ने किया था. रानू मंडल इसके बाद सोशल मीडिया पर छा गईं. उनके इंटरव्यू और वीडियो हर तरफ बजने लगे. लेकिन एक बार फिर से वह गुमनामी में खो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका और सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो रानू मंडल और सलमान खान 'हाल कैसा है जनाब का' गाना गा रहे हैं. लेकिन हकीकत कुछ और है. इस वीडियो में दोनों के अलग-अलग मौके के वीडिय डाले गए हैं, जिस पर यह सॉन्ग डाल दिया गया है. इस तरह से यह वीडियो काफी मजेदार बन पड़ा है. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन इसे कभी भी देखने पर बहुत ही मजेदार लगता है. 

रानू मंडल का भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं थीं. रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाती थीं. एक दिन इसी तरह अपने टैलेंट से वो स्टार बन गई. वहीं उन्होंने हिमेश रेशमिया का 'तेरी मेरी कहानी' सॉन्ग भी गाया है.

वैसे भी कुछ समय पहले खबर आई थी कि रानू मंडल पर एक बायोपिक भी बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा और इसका डायरेक्शन ऋषिकेश मंडल करेंगे. फिल्म में रानू मंडल का रोल मशहूर एक्ट्रेस इशिका डे निभाने वाली हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें : शहनाज गिल और यामी गौतम का एयरपोर्ट पर खूबसूरत लुक 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections से पहले Delhi में BJP के लिए PM Modi का बड़ा अभियान, जानिए 10 बड़े Updates