इस वीडियो ने रानू मंडल की रातों-रात चमका दी थी किस्मत, अब फिर जीनी पड़ रही है गुमनामी की जिंदगी

रानू मंडल एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर रातों-रात शोहरत हासिल की. उनकी आवाज का जादू ऐसा चला कि मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस वीडियो ने रानू मंडल की रातों-रात चमका दी थी किस्मत
नई दिल्ली:

रानू मंडल एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर रातों-रात शोहरत हासिल की. उनकी आवाज का जादू ऐसा चला कि मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया. रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया, जिसने उन्हें खूब चर्चा में ला दिया. लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद भी किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानू मंडल किस गाने की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई थीं?

रानू मंडल ने साल 1972 के लता मंगेशकर के मशहूर गाने 'एक प्यार का नगमा है' को इतने खूबसूरत अंदाज में गाया कि उनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन के पास शूट किया गया था. रानू का यह वीडियो फेसबुक पेज 'बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस' पर शेयर हुआ, जिसे राणाघाट के ही तपन दा ने बनाया था. इस पेज के मालिक कृष्ण दास जुबू ने बताया कि यह वीडियो कुछ ही समय में लाखों लोगों तक पहुंच गया.

रानू मंडल सोनी टीवी के शो 'सुपरस्टार सिंगर' में भी नजर आई थीं. शो में उन्होंने बताया कि वह अपना गुजारा करने के लिए स्टेशन पर गाना गाती थीं. उनके गाने सुनकर कोई उन्हें खाना देता, कोई बिस्किट, तो कोई पैसे. उनकी प्रतिभा को देखकर हिमेश रेशमिया इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रानू को अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में गाने का मौका दिया. रानू की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो मेहनत और प्रतिभा से रातों-रात स्टार बन गईं.

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: Modi-China की पावर देख Trump फायर! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail