Ranu Mondal Video: रानू मंडल ने खाना बनाते हुए छेड़े जादुई सुर, दिल छू लेगा यह वीडियो

रानू मंडल एक ऐसा नाम है जो एक समय पूरे देश में गूंजा था. रानू मंडल के सुरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया था और करोड़ों दिलों में जगह बना ली थी. देखें उनका यूट्यूब वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रानू मंडल का खाना बनाते हुए वीडियो
नई दिल्ली:

रानू मंडल एक ऐसा नाम है जो एक समय पूरे देश में गूंजा था. रानू मंडल के सुरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया था और करोड़ों दिलों में जगह बना ली थी. रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाती थीं और एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. रानू मंडल का एक वीडियो यूट्यूब पर पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जिसमें वह बंगाली यूट्यूबर के साथ चिकन बनाते हुए नजर आ रही हैं 

रानू मंडल इस वीडियो में न सिर्फ यूट्यूबर के साथ खाना बनाती नजर आ रही हैं बल्कि वह अपनी जिंदगी के बारे में भी बात कर रही हैं. इसके साथ ही वह अपने सुरों के तार भी छेड़ रही हैं. बता दें कि रानू मंडल हिमेश रेशमिया के सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim