रानू मंडल का खाना बनाते हुए वीडियो
नई दिल्ली:
रानू मंडल एक ऐसा नाम है जो एक समय पूरे देश में गूंजा था. रानू मंडल के सुरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर रख दिया था और करोड़ों दिलों में जगह बना ली थी. रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाती थीं और एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. रानू मंडल का एक वीडियो यूट्यूब पर पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है जिसमें वह बंगाली यूट्यूबर के साथ चिकन बनाते हुए नजर आ रही हैं
रानू मंडल इस वीडियो में न सिर्फ यूट्यूबर के साथ खाना बनाती नजर आ रही हैं बल्कि वह अपनी जिंदगी के बारे में भी बात कर रही हैं. इसके साथ ही वह अपने सुरों के तार भी छेड़ रही हैं. बता दें कि रानू मंडल हिमेश रेशमिया के सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025