Ranu Mondal एक बार फिर आईं ट्रेंड में, गाया 'Manike Mage Hithe' सॉन्ग...देखें Video

अपनी बेहतरीन आवाज में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर रातोंरात मशहूर हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. उनके द्वारा गया 'मणिके मागे हिथे' सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रानू मंडल  गाया 'मणिके मागे हिथे' सॉन्ग
नई दिल्ली:

अपनी बेहतरीन आवाज में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना गाकर रातोंरात मशहूर हुई रानू मंडल (Ranu Mondal) एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. रानू मंडल पर एक बायोपिक भी बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा और इसका डायरेक्शन ऋषिकेश मंडल करेंगे. फिल्म में रानू मंडल का रोल मशहूर एक्ट्रेस इशिका डे निभाने वाली हैं. वहीं इसके बाद अब रानू ने सोशल मीडिया पर धमाकेदार एंट्री करली है. सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'मणिके मागे हिथे' (Manike Mage Hithe) गाती हुई नजर आ रही हैं.

रानू मंडल (Ranu Mondal) का ये वीडियो एक इंस्टा पेज पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि, रानू मंडल अपनी सुरीली आवाज में 'मणिके मागे हिथे' (Manike Mage Hithe) सॉन्ग गा रही हैं. रानू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग को गाकर रानू फिट से ट्रेंड में आ गई हैं.

Advertisement

बता दें कि, रानू मंडल (Ranu Mondal) का भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं थीं. रानू मंडल (Ranu Mondal) पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की आवाज में गाना गाती थीं. एक दिन इसी तरह अपने टैलेंट से वो स्टार बन गई. वहीं उन्होंने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का 'तेरी मेरी कहानी (Teri Meri Kahaani)' सॉन्ग भी गाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking