रानू मंडल का वो वीडियो जिसने उन्हें पहुंचाया बुलंदियों पर, मगर आज फिर से गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हुईं सिंगर

रानू मंडल सोशल मीडिया की वह हस्ती रही हैं जो रातों-रात सेंसेशन बन गई थीं. जिसके बाद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का मौका भी दिया था. रानू मंडल ने हिमेश के साथ मिलकर तेरी मेरी कहानी गाना गाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रानू मंडल का वो वीडियो जिसने उन्हें पहुंचाया बुलंदियों पर
नई दिल्ली:

रानू मंडल सोशल मीडिया की वह हस्ती रही हैं जो रातों-रात सेंसेशन बन गई थीं. जिसके बाद मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें गाने का मौका भी दिया था. रानू मंडल ने हिमेश के साथ मिलकर तेरी मेरी कहानी गाना गाया था. इस गाने से रानू मंडल ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन क्या आपको याद है कि रानू मंडल अपने किस गाने से रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं ? अगर नहीं तो हम आपको उनके इस वायरल वीडियो से रूबरू करवाते हैं. 

दरअसल रानू मंडल ने साल 1972 में आया लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा है' से सुर्खियां बटोरी थीं. पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्टेशन के पास मौजूद रानू मंडल ने इस गाने को इतनी बखूबी से गाया कि उनके वीडियो ने कुछ ही देर में लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया था. रानू मंडल का यह वीडियो फेसबुक के पेज बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस से शेयर हुआ था. इस पेज के मालिक कृष्ण दास जुबू ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि वीडियो को पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर शूट किया गया था. 

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer