रानू मंडल ने इस सुरीले अंदाज में किया 'टाटा बाय बाय', एक बार नहीं बार-बार देखेंगे वीडियो

रानू मंडल एक समय सोशल मीडिया सेंसेशन के तौर पर सामने आई थीं. लेकिन अब वह फिर से गुमनामी की जिंदगी गुजार रही हैं. लेकिन उनके वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ranu Mondal: रानू मंडल का मजेदार अंदाज
नई दिल्ली:

Ranu Mondal Video: अपनी आवाज से रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रानू मंडल अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह अपने गानों की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो खूब वायरल होती हैं. अब एक बार फिर से रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें वह टाटा, बाय-बाय करते दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में रानू मंडल को रेड कलर की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में देखा जा सकता है. 

वहीं एक महिला उनके साथ सेल्फी लेती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में वह गाने के सुर में टाटा, बाय-बाय कहती हुई नजर आ रही हैं. रानू मंडल के इस वीडियो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि रानू मंडल उस वक्त सोशल मीडिया पर संसेशन बन गई थीं जब उन्हें रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ थी. 

लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रानू मंडल पॉपुलर हो गई थीं. उनका यह वीडियो वायरल हो गया था. रानू मंडल के गाने को सुनने के बाद संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया. हालांकि अब रानू मंडल का वह स्टारडम फीका पड़ गया है, जो उन्हें शुरू में मिला था. और वह दोबारा से उसी स्थिति में आ गईं. रिपोर्ट्स की मानें तो रानू मंडल के ऊपर अब बायोपिक बनाई जाएगी. जिसको लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.

शाहरुख खान ने की नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की तारीफ, बोले- इससे नई पीढ़ी को मिलेगा फायदा

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi