KBC के सेट पर पहुंचे रानी मुखर्जी और सैफ अली खान, 'हम तुम' के गाने पर किया बेहद रोमांटिक डांस

फिल्म की प्रमोशन करने दोनों सितारे 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान रानी और सैफ ने यहां बेहद रोमांटिक डांस किया. शुक्रवार को प्रसारित होने जा रहे ताजा एपिसोड में आप रानी और सैफ को साथ देख पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रानी मुखर्जी और सैफ अली खान का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान 2004 में आई फिल्म 'हम तुम' के बाद अब एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं, उनकी फिल्म 'बंटी और बबली 2' जल्द रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की प्रमोशन करने दोनों सितारे 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंचे. इस दौरान रानी और सैफ ने यहां बेहद रोमांटिक डांस किया. शुक्रवार को प्रसारित होने जा रहे ताजा एपिसोड में आप रानी और सैफ को साथ देख पाएंगे.

रोमांटिक हुआ केबीसी का सेट

सोनी टीवी पर आने वाला क्विज रियेलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' महानायक अमिताभ बच्चन की मेजबानी के कारण चर्चा में बना रहा है लेकिन इस बार केबीसी का मंच रोमांटिक होने जा रहा है और चर्चा एक रोमांटिक डांस परफोर्मेंस की हो रही है. रानी मुखर्जी और सैफ अली खान फिल्म 'बंटी और बबली 2' के दूसरे एक्टर्स सिद्धार्थ चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ शो के सेट पर फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस एपिसोड में रानी और सैफ हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. इस दौरान रानी और सैफ ने अपने सुपरहिट गाने 'हम तुम' पर बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक डांस किया, जिसे वहां बैठे दर्शक और खुद अमिताभ बच्चन देखते ही रह गए. इस एपिसोड की झलक देखने के बाद फैंस अपने दोनों फेवरेट सितारों को देखने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं.

Advertisement

बंटी-बबली 2 में साथ दिखेंगे रानी और सैफ

सैफ और रानी के लुक की बात करें तो रानी ने ऑफ व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी और मैचिंग का फुल स्लीव ब्लाउज पहना है, जिसमें वे बड़ी ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सैफ ने ब्राउन कलर का सूट पहना है. बता दें कि बंटी और बबली 2, शुक्रवार (19 नवंबर) को रिलीज हो रही है. रानी और सैफ की इस फिल्म का डायेरक्शन वरुण वी शर्मा ने किया है. इसके पहले 2004 में आई फिल्म हम तुम में साथ नजर आए रानी और सैफ को फिर से एक साथ देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म बंटी-बबली 1 में रानी के साथ अभिषेक बच्चन नजर आए थे, ये फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म के एक गाने में एश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन साथ नजर आए थे. 'कजरारे' सॉन्ग आज भी लोगों के जुबान पर चढ़ा रहता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा