स्कूल के दिनों ने गोविंदा की फैन थीं रानी मुखर्जी, बचपन से करना चाहती थीं उनके साथ फिल्मों में काम

रानी मुखर्जी और गोविंदा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और उनमें से ज्यादातर हिट साबित हुई हैं. रानी ने एक बार गोविंदा के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा की फैन थीं रानी मुखर्जी, शेयर किया था काम करने का एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

2000 के दशक में रानी मुखर्जी और गोविंदा की जोड़ी हिट थी. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर हिट रही थीं. गोविंदा और रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि मेकर्स दोनों को कास्ट करने के लिए लगे रहते थे. रानी मुखर्जी ने एक बार गोविंदा के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस शेयर किया था. रानी ने बताया कि वो गोविंदा को स्कूल के दिनों से देखते हुए बड़ी हुई हैं. उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा है.

स्कूल के दिनों से थीं फैन
लहरें टीवी को दिए इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने गोविंदा के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था. उन्होंने कहा- गोविंदा सीनियर एक्टर हैं. मैं उनकी फिल्में तब से देख रही हूं जब मैं स्कूल में थी, और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. गोविंदा के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा क्योंकि मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है.

Advertisement

रानी ने आगे कहा- उनकी कॉमेडी और डांस में टाइमिंग. वो एक कंप्लीट एक्टर हैं. हम सभी जानते हैं वो फुल एंटरटेनमेंट हैं. एक कंप्लीट एक्टर के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा होता है क्योंकि शूटिंग के दौरान बहुत सारी चीजें सीखने का मौका मिलता है. हम दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री इसलिए अच्छी थी क्योंकि ऑफस्क्रीन हम जैसे इंसान हैं, हम दोनों ही फनी नेचर के हैं.

Advertisement

बता दें रानी मुखर्जी और गोविंदा ने साथ में हद कर दी आपने, प्यार दीवाना होता है और चलो इश्क लड़ाएं में काम किया है. इन तीनों ही फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त रही है. अब दोनों ही एक्टिंग से थोड़ा दूर हो गए हैं. रानी मुखर्जी अब बहुत ही लिमिटिड फिल्में करती हैं वहीं गोविंदा ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है. वो लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mera Yeshu Yeshu Prophet Bajinder Singh Viral Video: Woman Slapped, Office में हंगामा! हो क्या रहा?