रानी मुखर्जी की महिलाओं को सलाह, बोलीं- मेहनती हों तभी इंडस्ट्री में आना...

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आज की युवतियों को सलाह देते हुए कहती हैं, 'इंडस्ट्री में काम करना बहुत मुश्किल है. यहां हर कदम पर आपको नई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)
नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हमेशा से अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. पिछले 25 सालों से रानी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना सिक्का जमाई हुई हैं. अपने कड़े परिश्रम से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. फिल्म "मर्दानी" (Mardaani) और "नो वन किल्ड जेसिका" (No One Killed Jessica) में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों पर अलग छाप छोड़ी हैं. रानी इस फील्ड में आने वाली युवतियों को सलाह देते हुए कहती हैं, “इस इंडस्ट्री में काम करना बहुत मुश्किल है. जैसा दिखाई देता है. अकसर परिस्थिति उससे अलग होती है. एक बार काम करने और स्टार बन जाने के बाद आपसे कई सारी उम्मीदें लगा ली जाती हैं. हर बार आपको और अच्छा करके दिखाना पड़ता है. इतना ही नहीं, न जाने कितने अलग माहौल और परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है."

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आगे कहती हैं कि, “इस चकाचौंध के पीछे एक ऐसा माहौल है, जहां आपको हर कदम संभाल कर रखना होता है. हर चीज के जैसे दो पहलू होते हैं, ठीक वैसे ही इस इंडस्ट्री में भी है. जहां चैलेंजिंग माहौल है. उसके विपरीत सुंदर और मनमोहक लोकेशन पर आपको काम करने का मौका भी मिलता है." रानी का कहना है, "अगर वाकई में आप मेहनत कर सकते हैं और हर राह पर चलने के लिए तैयार हैं, तो ही आप इस फील्ड में आइये. आपके अंदर हुनर है तो कामयाबी आपको जरूर मिलेगी. बस आप अपने और अपने काम के साथ हमेशा ईमानदार बने रहिये."

Advertisement

रानी आने वाले दिनों अपनी अगली दो "बंटी और बबली-2" ((Bunty Aur Babli-2)) और "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" (Mrs. Chatterjee vs Norway) जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs