सिर पर पल्लू, हाथ में कड़छी, चू्ल्हे पर आलू की भुजिया बनाती दिखीं रानी, वीडियो पर फैन्स बोले- आप तरकारी भी बनाती हैं

बड़की बहू छोटकी बहू के ट्रेलर ने धूम मचा रखी है. फिल्म की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आलू का भुजिया बना रही हैं. यह वीडियो दीदी नंबर वन के सेट से है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी ने बनाई आलू की भुजिया, देखें वीडियो
नई दिल्ली:

Rani Chatterjee Making Aloo ki bhujia Video Viral: एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने फैंस से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं. वो फैंस को सोशल मीडिया के जरिये अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं. आपको बता दें कि रानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दीदी नंबर वन की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग का एक वीडियो रानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वो सेट पर ही खाना बनाती नजर आ रही हैं. रानी अक्सर सेट पर कुछ ना कुछ करती रहती हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आता है. रानी की खास बात ये है कि वो ये सब चीजें फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं. दिलचस्प यह है कि वह चूल्हे पर आलू की भुजिया बनाती नजर आ रही हैं. फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने तो पूछ ही लिया है कि क्या आप तरकारी भी बनाती हैं.

रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दीदी नंबर वन की शूटिंग कर रही हैं. उनका लुक एकदम ट्रेडिशनल है. वो साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए और चोटी करके बैठी हुई हैं. वीडियो में वो चूल्हे पर आलू की भुजिया बना रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सेट पर कुकिंग की मैंने.  कुछ किरदारों के लिए भोजपुरी क्वीन को मेकअप करने की जरुरत नहीं पड़ती है. रानी की तरह ही रानी. रानी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

रानी चटर्जी का वीडियो

Advertisement


रानी चटर्जी के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- हैलो हमको भी दे दो ना. वहीं दूसरे ने लिखा- आलू भुजिया तेल में तला हुआ. एक ने लिखा- रानी मैम बहुत ही क्यूट लगती हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी जल्द ही बड़की बहू छोटकी बहू में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. अब इसके रिलीज होने का इंतजार है.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Advertisement