देव आनंद, धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन तक, रणधीर कपूर की शादी में सजी थी इन सितारों की महफ़िल, रेखा को देख पहचान नहीं पाएंगे आप

जब किसी बड़े एक्टर की शादी होती थी तो तमाम सितारे ऐसे ही एक छत के नीचे जमा होते थे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. यह है वीडियो है करीना और करिश्मा के मम्मी पापा यानी रणधीर कपूर और बबीता की शादी का.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणधीर कपूर की शादी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बी टाउन के कपल्स की शादी में सितारों का मेला लगना आम बात है. हालांकि 70 के दशक की बात ही कुछ और थी जब बिना पैपराजी या फैशन परेड के सितारों को बिग फैट वेडिंग को एन्जॉय करते देखा जाता था. दरअसल, कई साल पहले  जब किसी बड़े एक्टर की शादी होती थी तो तमाम सितारे ऐसे ही एक छत के नीचे जमा होते थे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो रणधीर कपूर और बबीता की 1971 में हुई शादी का है, वीडियो में उस दौर के तमाम बड़े सितारों को देखा जा सकता है.

सितारों से सजी महफ़िल 

सुपरस्टार रणधीर कपूर और बबीता की शादी 70 के दशक में हुई थी. ये वो दौर था जब धर्मेंद्र, राजेश खन्ना और देव आनंद जैसे सितारे बॉलीवुड के आसमान में चमक रहे थे. इन सुपरस्टार्स के लाखों दीवाने थे और इनकी एक झलक के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते थे. शादी के वीडियो में इन सभी सितारों को एक साथ देखा जा सकता है. इसमें रणधीर कपूर के पिता और बॉलीवुड के सबसे बड़े शो मैन राज कपूर भी नजर आ रहे हैं, जो रणधीर के साथ हर रस्म में साथ खड़े हैं.

Advertisement

बड़े दिग्गज भी हुए शामिल

क्योंकि उस दौर में राज कपूर और उनका पूरा परिवार एक ब्रांड बन चुका था, ऐसे में तमाम सितारों का उनके घर की शादी में पहुंचना लाजमी था. इस शादी समारोह में उस दौर के तमाम बड़े सितारे पहुंचे थे. इनमें दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन  से लेकर धर्मेंद्र, जया बच्चन और रेखा तक नजर आ रही हैं.

Advertisement

Advertisement

शादी के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणधीर कपूर की घुड़चढ़ी हो रही है, इस दौरान वहां मौजूद सितारे बैंड पर नाचते हुए भी दिख रहे हैं. इसके अलावा तमाम बड़े सितारे रणधीर और बबीता को शादी की बधाई भी देते दिख रहे हैं. 

Advertisement

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article