सपना चौधरी के 'तेरी आख्या का यो काजल' पर रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया ने जमकर किया डांस, वीडियो देख लोग बोले -जे बात

रणदीप हुड्डा का उनकी दुलहनिया लिन लैशराम के साथ हरियाणी गाने 'तेरी आख्या का यो काजल' पर डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा दोनों ही शादी के बाद से हर तरफ छाए हुए हैं. चाहें मैतई अंदाज में शादी की बात हो या फिर दिल्ली और मुंबई में हुए ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की बात हो इस कपल का अंदाज हर बार फैन्स के दिल जीतने में कामयाब रहा. खास तौर से मैतई अंदाज में हुई शादी में लिन लैशराम का लुक देख सभी लोग हैरान थे. मैतई रीति रिवाज से हुई शादी में लिन लैशराम ने पारंपरिक मणिपुरी लिबास पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अब अगर आपको ये लगता है कि मणिपुर की ये बाला सिर्फ नॉर्थ ईस्टर्न परंपराओं को ही जानती है तो लिन लैशराम का डांस आपकी सोच बदल देगा. रणदीप हुड्डा की नई नवेली दुल्हन ने हरियाणी गाने पर भी जम कर डांस किया और दिल लूट लिया.

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी के बाद से दो रिसेप्शन दे चुके हैं. लेकिन पार्टी का दौर शायद अभी जारी है. ये पार्टी किसी बात की थी ये तो कहा नहीं जा सकता लेकिन दोस्तों की महफिल खूब जमी ये अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है. इस महफिल में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम डांस करते नजर आए, वो भी हरियाणवी गाने पर. 'तेरी आख्या का यो काजल'... गाने पर रणदीप हुड्डा ने तो जबरदस्त डांस किया है. मणिपुरी ब्यूटी लिन लैशराम भी जरा पीछे नहीं रहीं. उन्होंने इस गाने पर फुल ऑन एनर्जी के साथ रणदीप हुड्डा की टक्कर का डांस किया.

Advertisement

इस अमेजिंग कपल की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. दोनों की मुलाकात एक थिएटर ग्रुप में हुई थी. जहां रणदीप हुड्डा लिन से काफी ज्यादा सीनियर थे. लिन के काम को देखकर इंप्रेस हो ही गए. और, लिन लैशराम को भी रणदीप हुड्डा का अंदाज बहुत पसंद आया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया. 2021 में रणदीप हुड्डा ने पहली बार लिन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और अगले साल रिलेशनशिप को ऑफिश्यली अनाउंस कर दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक